Apr 19 2025 / 3:17 AM

विद्युत वितरण कम्पनियों की याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख निर्धारित

भोपाल। मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी और तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक राजस्व आवश्यकता तथा खुदरा विद्युत दरें निर्धारित करने के लिये मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग को याचिका प्रस्तुत की गई है। आयोग द्वारा याचिका पर 14 फरवरी को समाचार पत्रों में जनसूचना जारी कर, हितग्राहियों से उनके सुझाव-आपत्तियां 7 मार्च तक बुलाई गयी थी। इस याचिका की प्रतिलिपि आयोग की वेबसाइट www.mperc.nic.inपर उपलब्ध है।

आयोग द्वारा याचिका पर जन-सुनवाई की निर्धारित तारीख निम्नानुसार हैं:-

वितरण कम्पनी सुनवाई का स्थान सुनवाई की दिनांक-समय

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय 17 मार्च 2020 –
विद्युत वितरण कम्पनी, सभागार खण्डवा रोड, इंदौर सुबह 11 बजे
इंदौर

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र दीक्षा भवन बिजली नगर 23 मार्च 2020 –
विद्युत वितरण कम्पनी, गोविंदपुरा, भोपाल सुबह 11 बजे
भोपाल

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत तरंग ऑडिटोरियम शक्ति भवन 27 मार्च 2020 –
वितरण कम्पनी, जबलपुर रामपुर, जबलपुर सुबह 11 बजे

आयोग में प्राप्त लिखित सुझाव/आपत्तियां पहले से ही आयोग के संज्ञान में है। यदि कोई इच्छुक व्यक्ति याचिका पर आपत्तियां अथवा सुझाव समक्ष में देना चाहता है, वह सुनवाई के दौरान दे सकता है।

Share With

मध्यप्रदेश