सेना का सम्मान सर्वोपरि, जीतू पटवारी बोले- विजय शाह को बर्खास्त कर प्रधानमंत्री स्पष्ट संदेश दें

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। पटवारी ने कहा है कि भारत-पाक तनाव के समय प्रधानमंत्री ने पूरे देश को यह संदेश दिया था कि 140 करोड़ भारतीय एकजुट हैं और सेना के साथ हैं। परंतु जब उन्हीं की पार्टी का एक मंत्री सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, तब प्रधानमंत्री की चुप्पी और भाजपा का संरक्षण, इन संदेशों की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है।
पुलिस ने आठ घंटे देरी से की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को चार घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था, लेकिन पुलिस ने आठ घंटे की देरी से कार्रवाई की, जिससे सरकार की नीयत पर संदेह होता है। पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि अब विजय शाह सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह भाजपा की तरफ से उन्हें बचाने की एक सोची-समझी कोशिश प्रतीत होती है।
जीतू पटवारी की प्रमुख मांगें
1. मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।
2. भाजपा और सरकार सेना से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।
3. प्रधानमंत्री यह स्पष्ट संदेश दें कि सेना का सम्मान राजनीति से ऊपर है।
4. कानून का सम्मान सुनिश्चित किया जाए और दोषियों पर निष्पक्ष कार्रवाई हो।
राष्ट्रीय गरिमा के सम्मान की लड़ाई
पटवारी नेआगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह लड़ाई किसी दल के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की सेना और राष्ट्रीय गरिमा के सम्मान की लड़ाई है। जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती, कांग्रेस हर मंच पर इस मुद्दे को उठाती रहेगी। अंत में उन्होंने कहा कि जो सरकार राष्ट्रवाद की बात करती है, उसे अब तय करना होगा कि वह देश की सेना के साथ खड़ी है या उन लोगों के साथ जो उसे अपमानित करते हैं।