Apr 19 2025 / 3:08 AM

कोरोना वायरस का डर, मध्यप्रदेश में टला आइफा आयोजन

भोपाल। कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया झेल रही है। इसी के चलते देश-विदेशों में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है। अब मध्य प्रदेश में 27 से 29 मार्च तक होने वाला इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा अवॉर्ड्स टल गया है। हालांकि, आइफा आयोजन समिति की तरफ से जारी बयान में इसकी वजह कोरोना वायरस के मामले सामने आने को बताया गया है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के सूत्र बताते हैं कि पुरस्कार समारोह का टलना सूबे की सियासी हलचल का परिणाम हैं।

आइफा आयोजन समिति की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड 19 वायरस के फैलने और आइफा के प्रशंसको की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन पुरस्कारों को स्थगित किया जा रहा है। बयान के मुताबिक इस बारे में मध्य प्रदेश सरकार, आइफा प्रबंधन और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने आपस में राय मशविरा किया और पुरस्कार समारोह से जुड़े कार्यक्रमों को बाद में किसी दूसरी तारीख को करने का फैसला किया गया। ये पुरस्कार समारोह इस महीने के आखिर में भोपाल और इंदौर में होने वाले थे।

इस बारे में आइफा आयोजन समिति के संपर्क में रहे मध्य प्रदेश सरकार के सूत्र बताते हैं कि राज्य में सियासी उठापटक ऐसी हो गई है कि पूरी सरकारी मशीनरी इन दिनों बस हालात को समझने में लगी है। सरकारी अफसरों को समझ नहीं आ रहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी रहेगी या फिर भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हो जाएगी। ऐसे हालात में इन पुरस्कारों को स्थगित करवा देना ही अफसरों को उचित लगा।

Share With

मध्यप्रदेश