सोने की बढ़ी चमक, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लौटी तेजी के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं। गुरुवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोना 150 रुपये तक महंगा हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 140 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है।
दिल्ली में 99.9 फीसदी वाले सोने की कीमतें 40,869 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 41,019 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं यानी कीमतों में 150 रुपये की तेजी आई है। जबकि बुधवार को सोने के दाम 41267 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 40,871 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए थे। इस दौरान कीमतें 396 रुपये तक गिरी थीं।
इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने का असर गुरुवार को चांदी की कीमतों पर दिखा। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं। अब एक किलोग्राम चांदी का भाव 46,741 रुपये से बढ़कर 46,881 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि दो दिन की गिरावट के बाद कीमतों में रिकवरी की उम्मीद पहले से थी। हालांकि, सोने की कीमतों में अगले एक महीने तक और गिरावट देखने को मिल सकती है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत बढ़कर 1,560 डॉलर प्रति औंस हो गई है। वहीं, चांदी की कीमतें भी 17.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं।