Apr 21 2025 / 12:48 AM

सोने की बढ़ी चमक, चांदी हुई फीकी

नई दिल्ली। सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने में 63 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से अब सोने की कीमत 40,723 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमतों में उछाल और कमजोर रुपये के चलते सोने के भाव में यह तेजी आई है। गौरतलब है कि सोना बुधवार को 40,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

जहां सोने की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है, वहीं चांदी में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है। चांदी में गुरुवार को 95 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से अब चांदी का भाव 47,082 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 47,177 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में कमी के चलते चांदी की कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई है।

Share With

मध्यप्रदेश