सोने की बढ़ी चमक, चांदी हुई फीकी

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। रुपये में कमजोरी की वजह से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार 10 ग्राम सोने का भाव 111 रुपये चढ़ गया। हालांकि चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। औद्योगिक मांग में कमी से एक किलोग्राम चांदी का दाम 67 रुपये घट गया।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 462 रुपये तक बढ़ गया था। वहीं, मंगलवार को सोना 239 रुपये महंगा हुआ था। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 42,381 रुपये से बढ़कर 42,492 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 1,609.60 डॉलर प्रति औस हो गया है। चांदी की कीमतों में गिरावट रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 48,666 रुपये से गिरकर 48,599 रुपये हो गया।