Apr 22 2025 / 10:24 AM

सोने की बढ़ी चमक, चांदी हुई फीकी

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम 455 रुपये बढ़ गया है। हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट रही। औद्योगिक मांग में गिरावट से एक किलोग्राम चांदी 1,283 रुपये सस्ती हो गई।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमतें 41,155 रुपये से बढ़कर 41,610 रुपये पर आ गई है। इस दौरान कीमतें 455 रुपये बढ़ी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1539 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। एक किलोग्राम चांदी के दाम 41,587 रुपये से गिरकर 40,304 रुपये पर आ गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 15.65 डॉलर प्रति औंस रही।

Share With

मध्यप्रदेश