Apr 22 2025 / 10:11 AM

रेलवे ने बढ़ाए प्‍लेटफॉर्म टिकट के दाम

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए देश के करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें पांच गुना तक बढ़ा हैं। रेलवे ने इनका दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छह डिवीजन में 250 स्‍टेशनों पर ये कीमतें बढ़ाई गई है। इनमें मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर रेल मंडल के स्टेशन शामिल हैं। भीड़-भाड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

सेंट्रल रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 से बढ़ाकर 50 रुपये तक कर दी हैं। सेंट्रल रेलवे में नागपुर, मुंबई का सीएसटी, भुसावल, पुणे और सोलापुर आते हैं। अगले आदेश तक प्‍लेटफॉर्म टिकट की यही दरें लागू होंगी।

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्‍य सरकारें इसको फैलने से रोकने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठा रहे हैं। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

Share With

मध्यप्रदेश