Apr 19 2025 / 3:18 AM

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 30 रनों से हराया, जीती टी-20 सीरीज

नागपुर। भारत ने बांग्लादेश को तीन टी-20 की सीरीज 2-1 से जीत ली। नागपुर में रविवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से हराया। पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे मैच में भारत को जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस साल घरेलू मैदान पर पहली टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। फरवरी में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था। वहीं, सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत से मिले 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब रही, जब तीसरे ही ओवर में दीपक चाहर ने लगातार दो विकेट चटकाकर जीत का बेहतरीन आगाज रखा, और फिर आखिरी ओवर में भी लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर दीपक चाहर ने जीत को अंजाम देते हुए अपने लिए इस मैच को ताउम्र के लिए यादगार बना दिया। दीपक चाहर ने मैच में कुल छह विकेट चटकाए। चाहर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Share With

मध्यप्रदेश