Apr 12 2025 / 12:53 PM

IND vs BAN: भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। बांग्लादेश ने कोई बदलाव नहीं किया है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच दिल्ली में हुआ था। यह मैच बांग्लादेश ने जीता था। वह सीरीज में 1-0 से आगे है।

टीम-

बांग्लादेश- महमूदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद।

Share With

मध्यप्रदेश