Apr 21 2025 / 1:00 AM

IND vs NZ: लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता भारत, न्यूजीलैंड पर बनाई 4-0 से बढ़त

वेलिंग्टन। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज का चौथा मैच सुपर ओवर में जीता। टीम इंडिया लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीती। इससे पहले पिछले मैच को भी उसने इसी तरह अपने नाम किया था। भारत ने मैच में पहले 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 165 रन बना सकी। उसे आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 रन दिए।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो और टिम सेफट बल्लेबाजी के लिए उतरे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया। सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने 13 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 14 रनों का टारगेट दिया। जवाब में विराट कोहली और केएल राहुल सुपर ओवर खेलने के लिए उतरे। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला। आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी।

सुपर ओवर का रोमांच

न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में बनाए 13 रन

पहली गेंद- बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

दूसरी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट ने चौका मारा

तीसरी गेंद- बुमराह ने टिम सेफर्ट को गेंद डाली, 2 रन बने

चौथी गेंद- बुमराह की गेंद पर टिम सेफर्ट आउट

पांचवीं गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 4 रन बने

छठी गेंद- बुमराह ने कोलिन मुनरो को गेंद डाली, 1 रन बने

भारत ने 16 रन बनाकर जीता मैच

पहली गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 6 रन बने

दूसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, 4 रन बने

तीसरी गेंद- टिम साउदी ने राहुल को गेंद डाली, आउट

चौथी गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 2 रन बने

पांचवीं गेंद- टिम साउदी ने विराट कोहली को गेंद डाली, 4 रन बने

Share With

मध्यप्रदेश