Apr 21 2025 / 12:51 AM

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया। रोहित शर्मा पिंडली में चोट के कारण टेस्ट टीम का हिस्सा नही हैं जबकि उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है। इस टीम में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी जगह मिली है, लेकिन उनका खेलना या ना खेलना फिटनेस पर निर्भर करता है। इशांत को दिल्ली में रणजी मैच के दौरान चोट लगी थी।

रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए पांचवें T20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसके कारण वह टेस्ट तथा वनडे टीम से बाहर हो गए हैं। रोहित के स्थान पर मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में जगह मिली है। मयंक टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी जगह मिली है। इसी तरह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

टीम- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद समी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

Share With

मध्यप्रदेश