भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य मिला। रोहित शर्मा ने 65, विराट कोहली ने 38, लोकेश राहुल ने 27, श्रेयस अय्यर ने 17, मनीष पांडे ने नाबाद 10, और शिवम दुबे ने 3 रन बनाए। हामिश बेनेट ने तीन और मिशेल सेंटनेर व कोलिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया।