Apr 21 2025 / 12:51 AM

भारतीय टीम हमेशा वापसी का रास्ता निकाल लेती है: मुनरो

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड टीम शुक्रवार को एक बार फिर सुपर ओवर में भारत से हार गई। ऐसा पांच मैचों की मौजूदा सीरीज में दूसरी बार हुआ है। स्काई स्टेडियम में चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए। निर्धारित ओवरों में मैच टाई रहा और इसी कारण सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ।

इस हार के बाद सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने भारत को जीत के श्रेय दिया और कहा कि वे हमेशा वापसी का मौका बना देते हैं। न्यूजीलैंड ने फिर से जीत की स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया। मुनरो ने न्यूजीलैंड की सुपर ओवर में हार के बाद कहा, यही क्रिकेट है। हमने दोनों मैचों में खुद को जीत की स्थिति में रखा था, लेकिन भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। जिस तरह की क्रिकेट वह खेल रही है वह हमेशा वापसी का रास्ता निकाल लेती है। इसके बाद सुपर ओवर में थोड़ा भाग्य की भी बात होती है। यह किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।

उन्होंने कहा, हमने दो मैच अपने हाथों से गंवा दिए। कुछ खिलाड़ी वास्तव में आहत हैं, लेकिन हमारी टीम मजबूत है और हम वापसी करेंगे। उम्मीद है कि रविवार (2 फरवरी) को हम जीत दर्ज करेंगे। मुनरो ने कहा कि उन्हें जो लक्ष्य मिला था उससे वे खुश थे। उनके और टिम सीफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से एक समय वे आसान जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से उनकी जीत की संभावना कम हो गई।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे शुरू से ही आक्रामक रवैया अपना चाहिए था। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ईडन पार्क पर पहले मैच के बाद मेरे लिए बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मेरे लिए सीधी गेंदें की तथा दो खिलाड़ी लेग साइड में रखे।

Share With

मध्यप्रदेश