Jul 06 2025 / 11:12 AM

Indore Crime News: महिलाओं को फंसाकर ब्लैकमेल करता था कोच मोहसिन खान, मोबाइल से मिले चौंकाने वाले सबूत

इंदौर। शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ महिलाओं और छात्राओं के यौन शोषण के मामलों में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि मोहसिन शादीशुदा महिलाओं को भी अपने जाल में फंसा कर उनसे पैसे ऐंठता था। उसके मोबाइल से अश्लील चैट, पैसे ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट और कोडवर्ड्स में सेव किए गए महिलाओं के नंबर मिले हैं।

खजराना में छुपा मिला आरोपी, परिजनों और हिंदूवादी संगठन ने पकड़कर की पिटाई

जानकारी के अनुसार, जब आरोपी को यह भनक लगी कि पीड़िताओं के परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं, तो वह खजराना इलाके में छुप गया। लेकिन पीड़िताओं के रिश्तेदार और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने उसे ढूंढ निकाला और पकड़ने के बाद उसका मोबाइल चेक किया। मोबाइल में मौजूद आपत्तिजनक कंटेंट और चैटिंग देखने के बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया।

100 से ज्यादा महिलाओं के नंबर, अश्लील चैट और पैसों के लेन-देन के सबूत

सूत्रों के अनुसार, मोहसिन खान के मोबाइल में 100 से अधिक महिलाओं और छात्राओं के नंबर मिले हैं। कई नाम कोडवर्ड में सेव किए गए हैं, जिससे किसी को शक न हो। चैट में वह कई महिलाओं से अश्लील बातचीत करता और उन्हें फोटो-वीडियो भेजने के लिए मजबूर करता था। मोबाइल में कई स्क्रीनशॉट ऐसे भी मिले हैं, जिनसे यह साफ है कि महिलाओं ने मोहसिन के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे।

शूटिंग एकेडमी की आड़ में चल रहा था शोषण का खेल

मोहसिन इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र की सिल्वर ओक्स कॉलोनी में स्थित ‘ड्रीम ओलंपिक एकेडमी’ में बतौर कोच काम करता था। यहीं से उसने कई छात्राओं और महिलाओं को शिकार बनाया। जांच में सामने आया है कि वह छात्राओं को शूटिंग ट्रेनिंग के बहाने अकेले बुलाता, फिर उन पर मानसिक दबाव बनाकर उनका शोषण करता था।

कई पीड़िताएं सामने आईं

फिलहाल पुलिस मोहसिन से पूछताछ कर रही है और उसका मोबाइल जब्त कर डिजिटल फॉरेंसिक जांच करवा रही है। पुलिस का कहना है कि अब तक कई महिलाएं सामने आ चुकी हैं, जिन्होंने मोहसिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह भी माना जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे लंबे समय तक जेल में रखा जा सकता है।


अब आगे क्या?

  • पुलिस जल्द ही मोहसिन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है
  • पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं
  • एकेडमी की भूमिका की भी जांच चल रही है

यह मामला इंदौर के खेल और शिक्षा जगत पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है, जहां एक प्रशिक्षक ने अपनी जिम्मेदारियों का नाजायज फायदा उठाकर कई जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया।

Share With

मध्यप्रदेश