इंदौर: गोल्डन होटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू जारी

इंदौर। इंदौर के विजयनगर इलाके में स्थित पांच मंजिला होटल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। विजय नगर थाना क्षेत्र के गोल्डन गेट होटल में आग लगी। आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में होटल धू-धूकर जल गया। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, स्कीम नंबर -54 स्थित पांच मंजिला होटल गोल्डन गेट में सुबह करीब 9 से 9.30 बजे के बीच आग लगी। होटल में धुआं उठता देख कर्मचारियों ने तत्काल सूचना होटल प्रबंधन, पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जब तक दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। होटल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पता करने पर होटल के भीतर चार से पांच कर्मचारियों के फंसे होने की सूचना मिली।
इसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। धुआं ज्यादा होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी। इस कारण होटल के भीतर एक सीढ़ी लगाई गई और एक लंबा चादरनुमा कपड़ा फेंका गया। जिसे पकड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। बाहर निकालकर उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में चेकअप के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। इसकी वजह से आग ने चंद मिनट में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद एक-एक कर 8 दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद होटल के अगले हिस्से पर लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद टीम भीतर के हिस्साें पर आग बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि आग के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।