IPL 2020: पहला मैच 29 मार्च को होगा, जानिए पूरा शेड्यूल

मुंबई। आईपीएल 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होगा और साथ ही फिनाले यानि फाइनल 24 मई को होगा।
हालांकि अभी आईपीएल का ऑफिशयली ऐलान नहीं किया गया है लेकिन फ्रेंचाइजी टीम को शेड्यूल बीसीसीआई की तरफ से भेज दिया गया है। ऐसे में मीडिया में शेड्यूल की कॉपी पहले ही आ गई है। इस सीजन में शनिवार को केवल एक ही मैच खेले जाएंगे। इसके साथ – साथ आपको बता दें कि इस बार आईपीएल सीजन में लीह मैच 50 दिनों तक चलेगा। आईपीएल 2019 में कुल 44 दिन के दौरान लीग मैच खेले गए थे।