IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 24वें मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। केन विलियम्सन की जगह मैथ्यू वेड को मौका मिला है और अभिनव मनोहर को शरथ की जगह टीम में शामिल किया गया है।
2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है और उसने अब तक लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु को मात दी है। वह प्वॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। जबकि गुजरात टाइटंस का अब तक का सफर हिचकोले खाने जैसा रहा है। अंकतालिका में 7वें पायदान पर खड़ी यह टीम सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।