Apr 12 2025 / 1:03 PM

IPL 2024: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें यह मैच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी करने का फैसला किया है। अब ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है।

सीएसके ने मोईन अली, थीक्षणा और मुकेश चौधरी को प्लेइंग11 में शामिल किया है। वहीं हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को ब्रेक दिया गया है। वे बीमार हैं। उनकी जगह नीतीश रेड्डी को टीम में प्लेइंग11 जगह मिली है। नटराजन की भी वापसी हुई है।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।

Share With

मध्यप्रदेश