IPL 2024: लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

आज आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहुल ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
वहीं, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। खराब फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र की जगह डेरिल मिचेल की वापसी हुई है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच है। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बाजी मारी थी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की नजर इस मैच को जीतकर हिसाब बराबर करने पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, मयंक यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स- अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु , मिचेल सेंटनर, डेरिल मिचेल, अरवेल्ली अवनीश, महेश थीक्षाना, आरएस हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, रिचर्ड ग्लीसन।