IPL 2024: मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन के आठवें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। हार्दिक पांड्या ने बताया कि इस मुकाबले में ल्यूक वुड प्लेइंग 11 में खेलते नजर नहीं आएंगे। वहीं, क्वेना मफाका आज अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं। मार्को जानसन की जगह ट्रैविस हेड को शामिल किया गया है जबकि टी नटराजन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जयदेव उनादट को मौका मिला है।
मुंबई की टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। इनमें क्वेना मफाका, टिम डेविड और गेराल्ड कोएत्जी शामिल हैं। वहीं, हैदराबाद में चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आज के मैच में कप्तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन शामिल हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
सनराइजर्स हैदराबाद-
ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट सब: नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, उपेंद्र यादव।
मुंबई इंडियंस-
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।
इम्पैक्ट सब: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।