IPL 2024: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया, सैम करन ने खेली अर्धशकीय पारी

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने जीत की साथ शुरुआत किया है। पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम अपने नए होम ग्राउंड पर खेलने उतरी तो वहीं पिछले पूरे सीजन में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।
चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए हैं।
जवाब में पंजाब किग्स ने 6 विकेट गंवाकर 19.2 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पंजाब के लिए सैम करन ने 63 और लियाम लिविंगस्टन 38 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. इशांत शर्मा को एक सफलता मिली।