IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में इस मुकाबले के लिए 1-1 बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल जो पिछले मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले थे वह आज फिर से टीम का नेतृत्व संभालते हुए दिखाई देंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने इस सीजन अपने चौथे मुकाबले में प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है जिसमें तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह पर रीस टॉप्ली की एंट्री देखने को मिली है। वहीं लखनऊ की टीम में मोहसिन खान की जगह पर यश ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल ने टॉस के समय मोहसिन के बाहर होने को लेकर कहा कि उनकी पीठ में थोड़ी सूजन है जिसकी वजह से वह इस मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु –
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ सुपर जाएंट्स –
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।