Apr 08 2025 / 2:16 PM

कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर बड़ा हादसा, क्रेन गिरने से 3 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेट पर क्रेन गिरने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे में फिल्म के डायरेक्टर शंकर को भी चोटें आई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुखद हादसे में, निर्देशक शंकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खबरों की मानें तो लाइट बॉय और पर्सनल असिस्टेंट की इस हादसे में मौत हो गई है। इसके अलावा कई क्रू मेम्बर्स गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की जगह पूनमल्ली शहर के ईवीपी फिल्म सिटी को बताया जा रहा है जो चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित है। हालांकि अभी आधिकारित तौर पर ‘इंडियन 2’ टीम की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें प्रसारित हो रही हैं उनको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा काफी बड़ा हो सकता है।

बता दें कि फिल्म निर्माता एस. शंकर ने पोंगल के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘इंडियन 2’ की पहली झलक जारी की थी, जिसमें अभिनेता-राजनीतिज्ञ कमल हासन भी प्रमुख भूमिका में हैं। वर्ष 1994 की तमिल फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल में काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिका में हैं। ‘इंडियन 2’ का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म के बाकी कलाकारों और क्रू का खुलासा होना बाकी है।

Share With

मध्यप्रदेश