कमलेश तिवारी हत्याकांड: मुख्य आरोपियों पर ढाई लाख के इनाम की घोषणा

नई दिल्ली। हिंदू समाज पार्टी प्रमुख कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी मुइनुद्दीन और अशफाक पर ढाई लाख के ईनाम की घोषणा की गई है। इन आरोपियों के बारे में पुलिस ने लखनऊ के लालबाग स्थित होटल खालसा जानकारियां जुटाईं थी।
सूरत के रहने वाले इन आरोपियों ने खालसा होटल में आईडी के तौर पर अपना आधार कार्ड दिया था। आधार कार्ड से हत्यारों की पहचान सूरत निवासी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद के रूप में हुई थी। इससे पहले पुलिस जांच में तेजी दिखाते हुए कई खुलासे कर चुकी है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया था कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
वहीं इस हत्याकांड में गुजरात से गिरफ्तार आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ लेकर आ गई है। सोमवार सुबह की फ्लाइट से आरोपियों को लखनऊ लाया गया। इस दौरान पुलिस मीडिया से बचने की कोशिश करती रही और इसके चलते दो बार फ्लाइट का समय बदला। अब माना जा रहा है कि दोपहर बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।