मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा: थाईलैंड से आया यात्री लाया 48 जहरीले सांप और 5 दुर्लभ कछुए

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय सनसनी फैल गई जब कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से लौटे एक यात्री के बैग की जांच के दौरान उसमें 48 जहरीले सांप और 5 दुर्लभ प्रजातियों के कछुए बरामद किए। यह मामला वन्यजीव तस्करी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
कस्टम विभाग ने बताया कि उन्हें एक भारतीय यात्री की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसके चेक-इन बैग की गहन तलाशी ली गई। तलाशी में बेहद खतरनाक वाइपर प्रजातियों के सांप और कुछ एशियाई पत्ती वाले कछुए बरामद हुए। इन सभी जीवों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है।
विशेषज्ञों की मदद से की गई पहचान
सरीसृपों की पहचान और सुरक्षा प्रबंधन के लिए ‘रेस्क्विंक एसोसिएशन फॉर वेलफेयर ऑफ वाइल्डलाइफ’ (RAWW) की टीम को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि इनमें स्पाइडर-टेल्ड हॉर्नड वाइपर, इंडोनेशियाई पिट वाइपर और एशियाई पत्ती वाले कछुए शामिल हैं।
कानूनी कार्रवाई जारी
विभाग ने यात्री के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार इन जानवरों को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
तस्वीरें हुईं वायरल
कस्टम अधिकारियों ने जब्त किए गए रंग-बिरंगे सांपों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सांप कैसे एक डिश में छटपटा रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत में वन्यजीवों का अवैध आयात अपराध की श्रेणी में आता है, और कुछ प्रजातियों के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध है।