Apr 12 2025 / 1:11 PM

मध्यप्रदेश सरकार ने करतारपुर साहिब को तीर्थ दर्शन योजना में किया शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सिख समाज को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर बड़ा तोहफा दिया है। गुरु पर्व के मौके पर सरकार ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को मुख्यमंत्री की मध्य प्रदेश तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ स्‍थलों की सूची में शामिल किया है।

इस योजना के तहत राज्‍य के वरिष्‍ठ नागरिकों जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो उम्र के बुज़ुर्ग तीर्थयात्री को इस सूची में शामिल किसी भी एक तीर्थ स्थल की यात्रा प्रदान का जाएगी। करतारपुर साहिब पाकिस्तान में स्थित है। भारत और पाकिस्तान सरकार ने गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर इस गुरुद्वारे के लिए कॉरिडोर खोला है। ये ऐसा मौका था जिसका देश के लाखों सिख श्रद्धालु वर्षों से इंतजार कर रहे थे।

Share With

मध्यप्रदेश