मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने दिया इस्तीफा

कुआलालुम्पुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इसके बाद मलेशिया में नई सरकार के गठन का रास्ता खुल गया है। 94 वर्षीय पीएम महातिर ने दो लाइन का बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सुबह 5 बजे देश के राजा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
बता दें कि महातिर कश्मीर पर अपने मुखर विरोध और पाकिस्तान को खुलकर समर्थन देने के लिए भी काफी वक्त से चर्चा में हैं। पार्टी के अध्यक्ष मुहयिद्दीन यासीन की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, महातिर की पार्टी प्रबूमि बेरसतू मलेशिया ने भी गठबंधन सरकार पकातन हरप्पन को छोड़ दिया है।
महातिर के इस्तीफा का ये फैसला पिछले कुछ सप्ताहों से जारी राजनीतिक जंग के बाद आया है। रविवार को रिपोर्ट्स आई थीं कि महातिर की पार्टी नई सरकार का गठन करने की योजना बना रही है जिसमें उनके द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम को शामिल नहीं किया जाएगा।
मलेशिया में दो अहम राजनीतिक शख्सियतों की लड़ाई का इतिहास रहा है जिसमें 94 साल के महातिर और 72 साल के अनवर के बीच विवाद इसका नया अध्याय है। अनवर और महातिर ने यूएमएनओ के प्रभुत्व वाले बारिसन नैशनल कोलिशन को सत्ता से हटाने के लिए 2018 के चुनाव से पहले एक साथ आने का फैसला किया था।
छह दशक से मलेशिया की सत्ता पर स्थापित दल को हराते हुए अनवर-महातिर के गठबंधन ने तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से कुर्सी छीन ली थी। हालांकि, दोनों के बीच तनाव तब बढ़ता गया जब महातिर ने वादे के मुताबिक अनवर को सत्ता स्थानांतरण के लिए एक समयसीमा निर्धारित करने को टालना शुरू कर दिया इससे टकराव बढ़ता गया।