Apr 12 2025 / 11:42 AM

मलेशिया के नये प्रधानमंत्री बने मोहिउद्दीन यासीन

कुआलालंपुर। पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को शुक्रवार को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया। शाही अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राजमहल के अधिकारियों ने बताया कि मोहिउद्दीन रविवार को पद की शपथ लेंगे।

इसी के साथ महातिर के प्रधानमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने और सुधारवादी सरकार के गिरने के बाद एक हफ्ते तक चले सियासी संकट के भी समाप्त होने की संभावना है। मलेशिया के राजा ने महातिर मोहम्मद की सत्ता में वापसी करने की कोशिशों पर पानी फेरते हुए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मुहइद्दीन यासीन को नियुक्त कर दिया है।

बता दें कि मलेशिया के नेता महातिर मोहम्मद ने शनिवार को इशारा किया था कि वह पूर्व सत्तारूढ गठबंधन के साथ मिलेंगे जिसका नेतृत्व उन्होंने प्रतिद्वंद्वी अनवर इब्राहिम के साथ किया था। महातिर ने अपनी सरकार गिराने की नाकाम कोशिश के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

महातिर ने कहा कि उन्होंने अनवर के अलायंस ऑफ होप के नेताओं के साथ शनिवार को मुलाकात की और अब उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या है। हालांकि अब इन सारी बातों पर विराम लगाते हुए मलेशिया के राजा ने पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को मलेशिया का नया प्रधानमंत्री नामित कर दिया।

Share With

मध्यप्रदेश