मसूद अजहर एक्टिव, PoK में टेरर कैबिनेट से ऑर्डर और TRF की साजिश…

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा अटैक बताया जा रहा है. इस हमले के पीछे भी पाकिस्तानी साजिश की बात सामने आई है और हमले में शामिल चार में से दो आतंकियों के पाकिस्तानी होने की जानकारी है. इसके अलावा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा कहे जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के तहत इस बार पर्यटकों को निशाना बनाया है. यह हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत में मौजूद हैं. इसके अलावा हाल के दिनों में पाकिस्तान में मजूद अजहर का फिर से एक्टिव होना, तेजी से बढ़ता टेरर नेटवर्क और जैश-ए-मोहम्मद की नापाक साजिशों से पहलगाम हमले की क्रोनोलॉजी को समझने में देरी नहीं लगती.