Apr 22 2025 / 10:28 AM

10 अप्रैल बुधवार को शहर में मांस बिक्री प्रतिबंधित रहेगा

देवास। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निगम सीमा क्षेत्र में 10 अप्रेल बुधवार को चेटीचंड भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस के अवसर पर सभी प्रकार के मांस विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि 10 अप्रेल बुधवार को चेटीचंड भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर निगम सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त पशुवध गृह, मांस,मटन,चिकन,मछली एवं अण्डे के व्यवसाय पर पूर्णत: प्रतिबंध के साथ दुकानें बंद रहेंगी। अपालन की स्थिति में नियम अनुसार व्यवसायकों पर चालानी कार्यवाही के साथ दुकानें सील की जावेंगी।

Share With

मध्यप्रदेश