Jul 06 2025 / 11:06 AM

इंदौर मे सनसनीखेज वारदात – माँ ने ही कर दी अपनी 8 माह की बच्ची की हत्या

इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को एक 8 माह की मासूम बच्ची मायरा की लाश घर के आंगन में बनी हौज (पानी की टंकी) से बरामद हुई। देर रात जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसकी मां वर्षा चौहान ने खुद अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

मां ने ही बच्ची को हौज में डुबोकर मारा

पुलिस के अनुसार, आरोपी वर्षा ने बताया कि वह इस बात से बेहद नाराज थी कि उसकी सास बच्ची को गोद में नहीं लेने देती थी। इसी बात से खफा होकर उसने मायरा को पानी से भरी हौज में डुबो दिया और फिर ढक्कन बंद करके उसके ऊपर पानी की मोटर रख दी, ताकि किसी को शक न हो। इसके बाद खुद ही चिल्लाने लगी कि बच्ची कहीं गायब हो गई है।

पहले भी की थी हिंसा, मानसिक स्थिति ठीक नहीं

पड़ताल में यह भी सामने आया कि वर्षा की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। एक हफ्ते पहले भी उसने गुस्से में आकर मायरा को जमीन पर पटक दिया था। उसका व्यवहार हिंसक हो गया था और वह बात-बात पर झगड़ा करने लगी थी।

दूसरी शादी, पहली भी टूटी मानसिक बीमारी के चलते

वर्षा की यह दूसरी शादी है। उसकी पहली शादी बड़ोद गांव में हुई थी, जिससे उसे एक ढाई साल की बेटी भी है। वर्षा को भूलने की बीमारी है और वह अक्सर आपा खो बैठती है। इसी कारण उसका पहला विवाह भी टूट गया था।

सास से विवाद ने लिया भयानक रूप

वर्षा की दूसरी शादी अविनाश चौहान से हुई, जो रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। मायरा के जन्म के बाद वर्षा और उसकी सास के बीच झगड़े बढ़ते गए। सास अक्सर बच्ची को वर्षा की गोद में देने से मना कर देती थी। इस उपेक्षा ने वर्षा के भीतर गुस्से और नफरत को जन्म दिया, जिसका नतीजा इतना भयावह निकला।

घटना के वक्त क्या हुआ?

अविनाश ने बताया कि घटना के वक्त वह बाथरूम में थे। मायरा उस समय वर्षा के पास ही बिस्तर पर थी। थोड़ी देर बाद वर्षा ने शोर मचाया कि बच्ची गायब हो गई है। पूरे मोहल्ले में बच्ची को ढूंढा गया, फिर आंगन की टंकी से उसका शव बरामद हुआ।


यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि घरेलू तनाव, मानसिक बीमारी और उपेक्षा के जटिल जाल का खतरनाक परिणाम है। इस मामले ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मानसिक रूप से अस्थिर लोगों को समय रहते मदद क्यों नहीं मिल पाती, और पारिवारिक संघर्ष कैसे एक मासूम की जान ले सकता है।

Share With

मध्यप्रदेश