अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ का मोशन पोस्टर रिलीज

मुंबई। अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी अगले साल रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस बीच फिल्म के सभी किरदारों के लुक सामने आ चुके हैं और अब फिल्म के हीरो अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर तानाजी का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है।
इस मोशन पोस्टर में अजय देवगन धधकती आग के पास ओम लिखा केसरिया झंडा लिए दिखाई दे रहे हैं। इस मोशन पोस्टर पर लिखा है स्वराज से बढ़कर क्या? तानाजी फिल्म में अजय देवगन के अलावा, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले कर रहे हैं।
काजोल फिल्म में सावित्री मलुसरे के रोल में दिखाई देंगी जो कि तानाजी की पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं। वहीं सैफ अली खान फिल्म में उदयभान का किरदार निभा रहे हैं। तानाजी फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। तानाजी का निर्देशन ओम राउत कर रहे है। फिल्म को भूषण कुमार के साथ अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं।