Apr 22 2025 / 10:13 AM

Motorola ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन Moto Razr

नई दिल्ली। Motorola ने भारत में अपना मुड़ने वाला स्मार्टफोन Moto Razr लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 1,24,999 रुपये रखी है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे सेल के लिए 2 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को अमेरिका में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत 1,500 डॉलर यानी कि 1,11,00 रुपये रखी गई थी। इस फोन की खरीद पर ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

कंपनी ने ऑफर के लिए Citi बैंक और जियो के साथ पार्टनरशिप की है। ग्राहक सिटी बैंक कार्ड के ज़रिए 10,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही जियो की तरफ से ग्राहकों को डबल डेटा और डबल वैलिडिटी ऑफर मिलेगा।

Moto Razr में 6.2 इंच फोल्डेबल P-OLED और दूसरी 2.1 इंच G-OLED दी गई हैं। अंदर वाली स्क्रीन का साइज 6.2 इंच है और फोन के फोल्ड होने पर बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन मिलती है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

यह एक फोल्डेबल फोन है, जो कंपनी के सालों पुराने फ्लिप फोन के डिजाइन पर बेस्ड है। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। डिस्प्ले की तरह फोन में कैमरे भी दो दिए गए हैं। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का इंटरनल कैमरा। कैमरा नाइट विजन मोड के साथ पेश किया गया है और कंपनी का कहना है कि इससे अंधेरे में ब्राइट फोटो क्लिक की जा सकती है।

कैमरे में ऑटो सीन डिटेक्शन, पोर्टेट लाइटिंग जैसे फीचर भी हैं। पावर के लिए फोन में 2,510 mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज होकर पूरा दिन चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला रेज़र में 4G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं।

Share With

मध्यप्रदेश