मुंबई: इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंची

मुंबई। मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार सुबह आग लग गई। नेरुल सीवुडस सेक्टर 44 की सी-होम्स नाम की इमारत में भयंकर आग लगी है। आग ऊपरी मंजिल के अपार्टमेंट्स में लगी है। इसलिए दमकल विभाग को बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि बुझाने की कोशिश जारी है। मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गई है।
दमकल विभाग लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। आग की सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, दमकल विभाग के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद है। कितने लोग इस बिल्डिंग में छिपे हैं, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। घटनास्थल पर एंबुलेंस की भी तैनात है।