May 22 2025 / 5:16 AM

पहलगाम आतंकी हमले में मुश्ताक जरगर की भूमिका उजागर, NIA को मिले अहम सुराग

पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में अल उमर मुजाहिदीन के मुखिया मुश्ताक अहमद जरगर की संलिप्तता सामने आई है। एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ है कि जरगर के समर्थकों ने हमले को अंजाम देने वाले ओवर ग्राउंड वर्करों (OGW) की मदद की थी।

मुश्ताक अहमद जरगर जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर भी है और 2019 के पुलवामा हमले का आरोपी रह चुका है। उसे कंधार हाईजैक कांड के दौरान मौलाना मसूद अजहर के साथ रिहा किया गया था और फिलहाल वह पाकिस्तान में रह रहा है।

जांच एजेंसी को यह अहम जानकारी पहले से गिरफ्तार ओवरग्राउंड वर्करों की पूछताछ के दौरान मिली है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने जरगर के आतंकी संगठन को प्रतिबंधित कर रखा है और 2023 में एनआईए ने उसके श्रीनगर स्थित घर को कुर्क भी किया था। हालांकि वह पाकिस्तान में है, लेकिन श्रीनगर से उसके पुराने संबंध और वहां मौजूद समर्थकों की वजह से उसकी पकड़ अभी भी बनी हुई है। यही कारण है कि पहलगाम हमले में उसकी भूमिका की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Share With

मध्यप्रदेश