Apr 20 2025 / 4:17 PM

न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका, पहले टेस्ट में बाहर हुए नील वैगनर

वेलिंगटन। टी20 और एकदिवसीय सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। जहाँ पर दोनों टीमों के लिए जीत बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड अपने पूरी ताकत के साथ उतरेगी। लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है।

तेज गेंदबाज नील वैगनर का पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहना मुश्किल नजर आ रहा है। वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं और इस वजह से वो वेलिंगटन टेस्ट मिस कर सकते हैं। उनकी जगह मैट हेनरी को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, मैट हेनरी को ब्लैककैप्स टेस्ट टीम में कवर के तौर पर बुलाया गया है। नील वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। हेनरी आज शाम वेलिंगटन पहुंच जाएंगे। हेनरी अभी तक 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्हें 13 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी और उनकी जगह अनकैप्ड काइल जेमिसन को टीम में शामिल किया गया था। पहले टेस्ट मैच में जेमिसन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

हेनरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल न्यू ईयर टेस्ट में खेले थे, लेकिन महज जो विकेट ले सके थे। वहीं जेमिसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। न्यूजीलैंड ने वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था, जबकि भारत ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था।

न्यूजीलैंड टीम-

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, काइल जेमिसन, डेरेल मिशेल। पहले टेस्ट के लिए नील वैगनर का कवर होंगे मैट हेनरी।

Share With

मध्यप्रदेश