Apr 21 2025 / 12:48 AM

Nokia के दो स्मार्टफोन्स हुए बेहद सस्ते

नई दिल्ली। Nokia ब्रांड के तहत स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में नोकिया के कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। एंड्रायन वन के साथ आने वाले यह दोनों फोन हर मामले ग्राहकों की पसंद रहे हैं। तो अगर आपने अभी तक फोन नहीं खरीदा है तो इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है। कीमत कम होने के बाद ग्राहक नोकिया 6.2 को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी कि यह फोन 3,500 रुपये सस्ता हो गया है।

टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बात करें नोकिया 7.2 की तो इस फोन की कीमत दूसरी बार कम की गई है। इस फोन को 18,599 रुपये में लॉन्च किया गया था, मगर इसे अब सिर्फ 15,499 (4GB+64GB) रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके 6GB+64GB पर 2,500 की छूट के बाद इसे 17,099 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Nokia 6.2 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम+128जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SOC प्रोसेसर दिया गया है। यह गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आने वाला यह डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करता है। इसमें 16 मेगापिक्सेल, 5 मेगापिक्सेल और 8 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500mAh की बैटरी मिलती है।

Nokia 7.2 के फीचर्स की बात करें तो HDR सपोर्ट के साथ इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है। फोन में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो और कैमरे दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पैनल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500 mAH की बैटरी दी गई है।

Share With

मध्यप्रदेश