May 20 2025 / 7:47 PM

‘भारत-पाकिस्तान के बीच अब मैच…’ पहलगाम आतंकी हमले पर BCCI ने कह दी ये बात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर रोष है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकी समूह का हिस्सा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. क्रिकेट जगत में भी इस घटना को लेकर रोष है. इसी बीच बीसीसीआई ने भी पाकिस्तान को लेकर अपने तेवर दिखाए हैं.

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस आतंकी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि हम पीड़ितों के साथ हैं और इसकी निंदा करते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीसीसीआई को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए? इसपर राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार जो कहेगी, हम करेंगे. हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. जब आईसीसी इवेंट की बात आती है तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं.

Share With

मध्यप्रदेश