Apr 12 2025 / 11:32 AM

रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- रमन कमीशनखोरी के पैसे पर गरज रहे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश दौरे के पहले रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल यूपी के साथ हरियाणा भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। रवाना होने से पहले रमन सिंह के जेल भेजने वाले बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है।

एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार कर कहा कि डॉ रमन सिंह को बड़ा अहंकार है। रमन सिंह ने कमीशनखोरी से बहुत धन कमाया है। उसी के बल पर वो गरज रहे हैं नान जांच में उनके ही नेता प्रतिपक्ष ने पीआईएल क्यों लगाया है।

दंतेवाड़ा में हमनें भाजपा की सीट छीनी है। रमन सिंह ने दंतेवाड़ा में ठेकेदारों को लगाया था, अब वो ठेकेदार चित्रकोट में नहीं दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कल पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस मुझे जेल भेजने का सपना ना देखे सौ सालों में भी मुझे कोई जेल नहीं भजे सकता हमारे 15 साल के कार्यकाल में हमने अच्छे काम किये है।

Share With

मध्यप्रदेश