पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा ने कहा, गजनवी मिसाइल 290 किमी के सीमा तक कई तरह के युद्धक प्रक्षेपास्त्र ले जाने में सक्षम है।
इसमें यह भी कहा गया कि लॉन्च आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के एक फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिन और रात के दौरान परिचालन तैयारी प्रक्रियाओं का अभ्यास है। रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जकी मंज, महानिदेशक, स्ट्रैटेजिक प्लांस डिवीजन, कमांडर आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड,चेयरमैन एनईएससीओएम और सामरिक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर उपस्थित थे।