Apr 12 2025 / 12:08 PM

लोगों को भ्रमित करके उकसाया जा रहा है: मनोज तिवारी

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्‍ली में हिंसा जारी है। आगजनी, पत्‍थरबाजी और गोलीबारी की खबरें भी रह-रहकर आ रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की दिल्‍ली इकाई के अध्‍यक्ष मनोज तिवारी का बयान आया है। मनोज तिवारी ने कहा है कि ऐसे मौके पर किसी को भी भड़काऊ भाषण देने से परहेज करना चाहिए।

एक न्‍यूज चैनल से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह शांति के लिए कोशिश करें। कोई भी नेता ऐसी बात ना करे, जिससे भ्रम पैदा हो और लोगों में गलत संदेश जाए। सभी को भड़काऊ बयान देने से परहेज करना चाहिए। मौजूदा माहौल में कोई भी गलत बात करना बिल्कुल गलत होगा। लोगों को भ्रमित करके उकसाया जा रहा है जो लोग आम लोगों को भड़का रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जाए।

इसके अलावा मनोज तिवारी ने गृहमंत्री के साथ आपात बैठक में हुई बातों को बताया। उन्‍होंने कहा कि, ‘गृह मंत्री की बैठक में यह तय किया गया कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी तीनों दलों के नेता हिंसा रोकने के लिए पहल करें और पुलिस कड़ाई से कार्यवाही करे।

उन्‍होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सब ने तय किया कि यह दिल्ली का मामला है और सभी राजनीतिक दल मिलकर दिल्ली में शांति बहाल करने के लिए प्रयास करेंगे। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह जनप्रतिनिधियों की तरफ से किसी भी जानकारी पर तुरंत कार्रवाई करें। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी तक दिल्ली पुलिस की 73 कंपनियां तैनात की गई है।’

Share With

मध्यप्रदेश