Apr 21 2025 / 12:51 AM

थाईलैंड में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी

बैंकॉक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी वर्तमान में थाईलैंड के तीन-दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी, अच्छी चीजों के लिए साथ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक में 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में अन्य नेताओं के साथ शामिल हुए।

मोदी इसके बाद आज क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) की तीसरी बैठक में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया समेत 15 महत्वूपर्ण देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए। प्रधानमंत्री यहां अपने दौरे के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक के साथ द्विपक्षीय वार्तायें की।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ द्विपक्षीय बैठक की और दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र की शांति, समृद्धि एवं प्रगति जैसे साझा उद्देश्यों को हासिल करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने का निर्णय लिया।

Share With

मध्यप्रदेश