Apr 04 2025 / 11:48 PM

प्रीति भट्टाचार्जी बनी सुपरस्टार सिंगर की विजेता

मुंबई। सुपरस्टार सिंगर के पहले सीजन का रिजल्ट आ गया है। कोलकाता की रहने वाली प्रीति भट्टाचार्जी ने यह ट्रॉफी जीती है। प्रीति सिर्फ 9 साल की हैं। संडे को हुए सुपरस्टार सिंगर के सुपर फिनाले में प्रीति भट्टाचार्जी को विजेता घोषित किया गया। करीब 1 करोड़ वोटों के बीच यह फैसला लिया गया। प्रीति को ट्रॉफी के साथ-साथ 15 लाख रुपये भी मिले। टॉप 6 फाइनलिस्टों में प्रीति भट्टाचार्जी, चैतन्य देवदा, हर्षित नाथ, स्नेहा शंकर, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा शामिल थे। सभी फाइनलिस्टों को 2-2 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

Share With

मध्यप्रदेश