Apr 22 2025 / 10:11 AM

Redmi ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन Redmi Note 9 PRO

नई दिल्ली। Redmi नोट 9 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 PRO भारत में लॉन्च हो गया है। 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 12999 रुपये है। वहीं, 4G RAM और 128GB स्टोरेज मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 15999 रुपये है।

इनकी बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी। इन्हें, MI.COM के अलावा अमेजन से भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Redmi Note 9 Pro Max भी लॉन्च किया गया है। 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16999 रुपये है और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18999 रुपये है। इनकी सेल 25 मार्च से शुरू होगी।

कंपनी की ओर से जारी लाइव इवेंट में बताया गया है कि Redmi Note 9 PRO और Redmi Note 9 Pro Max डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है। रेडमी नोट 9 प्रो में Wide+Ultra Wide कैमरा है। इससे यूजर्स का फोटो का मजा दोगुना हो जाएगा। 16 मैगापिक्सल का डिस्प्ले कैमरा है। वहीं, 5 मैगापिक्सल का मैक्रा कैमरा है।

रेडमी नोट 9 प्रो को 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में यूजर्स को 33 वॉट वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में आधी बैटरी चार्ज हो जाएगी।

अगर इस सेगमेंट में अन्य स्मार्टफोन से रेडमी नोट 9 प्रो की तुलना करें तो वीवो V17 और Samsung A51 की तरह जबरदस्त फीचर वाले इस फोन की कीमत काफी कम है। इसमें क्वालकम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है। वहीं, 48 MP (Wide), 8MP (Ultra Wide), 5MP (Macro) और 2MP (Depth) कैमरा है।

इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5020 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 है। नए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 6.67 इंच डिस्प्ले है। अब तक के स्मार्टफोन में दी गई यह सबसे बड़ी डिस्प्ले है। डिवाइस की चौड़ाई रेडमी नोट 8 प्रो जितनी ही है। यह स्मार्टफोन ऑरा बैलेंस डिजाइन से लैस है। इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, इन्फ्रारेड अमीटर के साथ साइड-माउंटेड (किनारे पर) फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं।

फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में ही इंटिग्रेट किया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी कि रेडमी नोट सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 700 सीरीज के साथ आता है। रेडमी नोट 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि बैटरी 20 दिन से ज्यादा स्टैंडबाय टाइम, 210 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 26 घंटे विडियो प्लबैक टाइम दे सकती है। रेडमी नोट 9 प्रो के लिए भी कंपनी ने ISRO के साथ साझेदारी की है। यानी यह फोन भारतीय नेविगेशन ऐप NavIC सपोर्ट करेगा। इसके अलावा जीपीएस, ग्लोनास और बायदू सपोर्ट भी मौजूद है।

Share With

मध्यप्रदेश