Apr 04 2025 / 11:47 PM

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा अपना छठा शतक

रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा कर 184 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा (101 रन) और अजिंक्य रहाणे (60 रन) क्रीज पर हैं।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक ठोक दिया। रोहित ने 130 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से सेंचुरी ठोकी है। रोहित ने 45वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के कुल स्कोर पर उसे पहला झटका लग गया। मयंक अग्रवाल को अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने डीन एल्गर के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया।

अग्रवाल 10 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद 16 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका दिया। चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रबाडा का शिकार बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। उन्हें 12 के निजी स्कोर पर एनरिक नोर्टजे ने पवेलियन की राह दिखाई।

Share With

मध्यप्रदेश