शिवसेना में शामिल हुए सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है प्रचार के आखिरी समय में सभी पार्टियों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी जान लगा दी है। अब इस कड़ी में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी शिवसेना में शामिल हो गए। शुक्रवार को पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा शिवसेना में शामिल हुए।
शिवसेना ने अपने ट्विटर हेंडल पर इसकी तश्वीर शेयर की है तश्वीरो में आप देख सकते है शेरा के कंधे र भगवा गमछा है साथ ही उनके हाथ में तलवार भी है शिवसेना ने उनकी कई तश्वीरे सोशल मीडिया में शेयर की है। बता दे की शिवसेना और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है शेरा पिछले 22 साल से सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड है शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जोली है।