Apr 22 2025 / 10:24 AM

Samsung ने भारत में लॉन्च की Funbelievable TV

नई दिल्ली। सैमसंग की ओर से भारत में मौजूदा स्मार्ट टेलिविजन रेंज में नए ऑप्शंस ऐड किए गए हैं। साउथ कोरियन टेक ब्रैंड ने अब #funbelievable TV सीरीज में नए डिवाइसेज उतारे हैं। नए स्मार्ट टीवी में पर्सनल कंप्यूटर मोड, कंटेंट गाइड, म्यूजिक सिस्टम और इंटरनेट ब्राउजिंग कैपेबिलिटीज जैसे ढेरों फीचर्स दिए

सैमसंग के नए लाइनअप में दो स्क्रीन मॉडल्स 32 इंच और 43 इंच शामिल हैं। नई टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही मॉडल्स को देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। सैमसंग नए स्मार्ट टीवी खरीदने वाले बायर्स को दो साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है।

नए स्मार्ट टीवी में वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स स्किन्स की लाइब्रेरी से अपना पसंदीदा डायनमिक इंटरफेस सिलेक्ट कर सकते हैं। सैमसंग का कहना है कि इसकी वजह से ओवरऑल ऑडियो एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा और स्क्रीन पर विजुअल एलिमेंट्स भी ऐड किए जा सकेंगे।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस, सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन ने एक बयान में कहा कि फनबिलिवेबल सीरीज हमारे उपभोक्ताओं की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करती है. ये विशेष रूप से उनकी अपेक्षाकाओं को पूरा करेगी, जो ऐसे रोमांचक नवाचारों (इनोवेशन) की तलाश कर रहे हैं, जो उनके जीवन को बेहतर बना सकते हैं. इस नई लाइन-अप के साथ, हमें विश्वास है कि हम टीवी के बाजार के अपने नेतृत्व को और मजबूत करेंगे.

Share With

मध्यप्रदेश