Apr 04 2025 / 11:31 PM

कोरोना वायरस: सीएए के खिलाफ शाहीन बाग का धरना जारी, मुख्यमंत्री के आदेश को मानने से इनकार

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन को लेकर देश भर में सुर्खियां बटोर चुके शाहीन बाग में कोरोना वायरस की दहशत के बीच धरना जारी रहेगा। पहले दिल्ली में सीएए के विरोध में दंगा और अब कोरोना वायरस की दहशत के बीच शाहीन बाग का धरना तीन माह के पार पहुंच गया। आज धरने का 94 दिन हो चुके हैं।

दिल्ली सरकार के निर्देशों के बाद उम्मीद थी कि शाहीनबाग का धरना कोरोना वायरस की भेंट चढ़ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आयोजकों ने महिलाओं के बैठने के लिए लकड़ी के 100 तख्त मंगवा लिए। एक तख्त पर सिर्फ दो लोगों को बैठने के लिए क​हा गया है। धरने पर पहुंच रहे बुजर्गों ने मास्क लगाया है। बच्चों को प्रदर्शन स्थल से दूर रखने के निर्देश आयोजकों ने दिए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी वाले आदेश को न मानने की बात कही है। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि 50 लोगों को नहीं होगा कोरोना इसकी गारंटी कौन देगा। ऐहतियात के तौर पर 2 मीटर की दूरी पर करीब 100 तख्त लगाये गए हैं। एक तख्त पर दो महिलाएं बैठेंगी।

Share With

मध्यप्रदेश