बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 61.13 अंक की बढ़त के साथ 38,470.61 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक मजबूत होकर 11,269 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कोरोना वायरस के चलते बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 194 अंकों की तेजी के साथ 38604 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी शुरुआती कारोबार में 78.45 अंकों की तेजी के साथ 11,329.45 के स्तर पर था। अभी सेंसेक्स 38,826.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 120 अंकों की उछाल देखी जा रही है।